पंजाब किंग्स मैच से पहले प्रीति जिंटा को हुआ बुखार, रात भर नहीं आई नींद, पोस्ट शेयर कर फैंस को दिया अपडेट
Sunday, Apr 20, 2025-05:30 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा इस वक्त स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर एक पोस्ट शेयर कर अपना हाल बयां किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस उनके लिए काफी परेशान हो रहे हैं और अपना ध्यान रखने की उन्हें सलाह दे रहे हैं।
प्रीति ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी तबीयत को लेकर लिखा- “लगातार यात्रा, गर्म मौसम, एयर कंडीशनर के संपर्क में रहना और बार-बार होटल बदलना – शायद इन्हीं वजहों से मुझे बुखार हो गया है। जब आप बीमार होते हैं और नींद नहीं ले पाते, तो दिन बहुत भारी लगते हैं।”
I’m sure it’s all the hectic travel, excessive heat n air conditioning exposure & constantly changing hotel rooms that has brought on the fever. It’s never fun when you are sick & having a sleepless night. Thank god mom is coming to see me & the game tomorrow 😍 Hope I can make…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 19, 2025
उन्होंने आगे बताया कि वह इस समय बुरी तरह थकी हुई हैं, लेकिन फिर भी कोशिश करेंगी कि अपनी टीम के मैच में शामिल हो सकें।
प्रीति ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा:“मैं दिखावा करूंगी कि ये क्रिकेट का बुखार है और इसी बहाने थोड़ा आराम करने की कोशिश करूंगी। उम्मीद है कि मैं चंडीगढ़ के इस मैच के लिए स्टेडियम पहुंच सकूं क्योंकि धर्मशाला में होने वाले मुकाबलों से पहले यह हमारा आखिरी घरेलू मैच है।”
वर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा
फिल्मों की बात करें तो प्रीति जिंटा को आखिरी बार 2018 की फिल्म भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था। अब वह लंबे अंतराल के बाद राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं।