मशीन पर लटकते हुए कठिन एक्सरसाइज करती दिखीं प्रीति जिंटा, बोलीं- ''आप तब तक जवान हैं, जब तक आपकी रीढ़ की हड्डी..
Friday, Apr 25, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहती हैं। वे अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक फिटनेस का वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रीति जिंटा ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वह रीढ़ की हड्डी की मजबूती के लिए एक विशेष एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। यह एक्सरसाइज उन्होंने कैडिलैक पिलाटेस मशीन पर लटकते हुए की, जो न केवल कठिन है, बल्कि शरीर की लचीलापन और कोर स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए बेहतरीन मानी जाती है।
इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "मजबूत रीढ़ की हड्डी, अच्छी सेहत और मजबूत चरित्र की नींव होती है। रीढ़ की गतिशीलता और ताकत के लिए पिलाटेस एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। जोसेफ पाइलेट्स ने कहा था, ‘आप तब तक जवान हैं, जब तक आपकी रीढ़ की हड्डी में लचीलापन है।’ इसलिए रीढ़ को लचीला बनाए रखें और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें।” इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के इस पर खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई उनकी एक्सरसाइज तो कोई उनकी बात की सराहना कर रहा है।
बॉलीवुड में वापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में होंगे। यह फिल्म वर्ष 2025 में रिलीज होने वाली है। इससे पहले प्रीति को 2018 में आई 'भैय्याजी सुपरहिट' में देखा गया था।