प्रीति जिंटा के 3 साल के बेटे ने नानी के साथ मिलकर बनाई रोटियां, खाकर बेहद खुश हुईं एक्ट्रेस, बोलीं-जिंदगी में अच्छी चीजें फ्री हैं
Sunday, Dec 08, 2024-07:44 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2021 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों (बेटी और बेटा) का स्वागत किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अभी तक प्रीति ने अपने बच्चों का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं किया है, लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे की कुछ बेहद क्यूट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका 3 साल का बेटा जय रोटियां बनाते हुए दिखाई दे रहा है।
प्रीति द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जय ने हाथ में बेलन पकड़ा हुआ है और रोटियां बना रहा है। प्रीति ने इन तस्वीरों के साथ बताया कि उन्होंने जय और उसकी नानी के हाथ से बनाई रोटियां खाईं। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "जिंदगी में सबसे अच्छी चीजें फ्री हैं। जैसे नानी मां और हमारे सबसे छोटे शेफ जय के हाथ से बनाई इस रोटी को खाने का सुख। हैप्पी संडे सभी को।" इन तस्वीरों पर प्रीति के फैंस ने खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं और उनकी इस प्यारी पोस्ट की तारीफ भी कर रहे हैं।
काम की बात करें तो प्रीति जिंटा अब जल्द ही यानी अगले साल 2025 में लाहौर 1947 फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और इसमें सनी देओल लीड रोल में हैं।