यौन अपराधों को रोकने के लिए प्रीति जिंटा ने किया इटली सरकार के प्रस्ताव का समर्थन, भारत से भी की ऐसी अपील
Thursday, Dec 19, 2024-02:52 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उन्होंने यौन अपराधों को लेकर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के नए प्रस्तावित कानून का समर्थन किया है। एक्ट्रेस ने भारत सरकार से भी इस तरह के कानून पर विचार करने का आग्रह किया।
दरअसल, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के नेतृत्व वाली इटली सरकार नयौन अपराधों के दोषी लोगों के लिए कैमिकल कैस्ट्रेशन का तरीका अपनाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में, सांसदों ने हिंसक यौन अपराधियों के इलाज के लिए एंड्रोजन-अवरोधक दवाओं के उपयोग पर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति के गठन को मंजूरी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 में सत्ता संभालने के बाद इटली की मौजूदा सरकार सख्त कानून और व्यवस्था उपायों पर जोर दे रही है।
What a fantastic move ! Hope @mygovindia also does sometime similar. What do you think folks ? It’s high time there is zero tolerance for such crimes. https://t.co/gXqMjMwtwX
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) December 18, 2024
ऐसे में प्रीति जिंटा इस कानून का समर्थन किया है और प्रस्तावित कानून के बारे में एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, "क्या शानदार कदम है! उम्मीद है भारत सरकार भी कभी ऐसा ही करेगी। आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस हो।
क्या है कैमिकल कैस्ट्रेशन?
कैमिकल कैस्ट्रेशन, यौन उत्तेजना को बढ़ाने वाले हार्मोन को नियंत्रित करने का एक तरीका है। इसमें यौन अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों को ऐसी दवा दी जाती है जिससे उनकी उत्तेजना कम हो जाए।