पत्रकार पर हमले के बाद मोहन बाबू ने मांगी माफी, बोले-मुझे दुख है कि पारिवारिक विवाद ने ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी..

Friday, Dec 13, 2024-02:29 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मांचू मोहन बाबू हाल ही में एक मामले को लेकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने बाप-बेटे के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछने को लेकर एक पत्रकार पर हमला किया था और उसे इतना मारा कि वो अस्पताल पहुंच गया। इस मामले क बाद एक्टर की खूब आलोचना हुई थी। वहीं, अब इस मामले में मोहन बाबू ने इस पत्रकार और पूरे जर्नलिस्ट संगठन से मााफी मांगी है।
 '
मोहन बाबू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मुझे बहुत दुख है कि पारिवारिक विवाद ने ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे न केवल प्रतिष्ठित चैनल टीवी9 को बल्कि पूरी पत्रकार बिरादरी को भी परेशानी हुई।" 


उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले 48 घंटों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे और इस वजह से घटना के समय तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दे सके। उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।

10 दिसंबर की रात को अपने घर पर हुई घटना के बारे में बात करते हुए मोहन बाबू ने कहा, "जब मेरे घर का गेट तोड़ा गया और 30-50 असामाजिक तत्व जबरन घर में घुस आए, तो मेरी स्थिति खराब हो गई। उन्होंने घर में मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस अराजकता के बीच मीडिया भी उलझ गई। जब मैंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो दुर्भाग्यवश रंजीत नामक पत्रकार को चोट लग गई। यह बेहद अफसोसजनक था और मुझे उनके, उनके परिवार और टीवी9 को हुई पीड़ा के लिए खेद है। मैं रंजीत और पूरे टीवी9 परिवार से माफी मांगता हूं और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

 
पुलिस कार्रवाई और मोहन बाबू पर मामला दर्ज
पुलिस ने पत्रकार पर हमला करने के बाद मोहन बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्टर ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में अपील की, जिसके बाद उन्हें 24 दिसंबर तक राहत मिली। विष्णु और मनोज दोनों ने पुलिस के सामने पेश होकर यह स्वीकार किया कि वे आगे ऐसी कोई घटना नहीं होने देंगे, जिससे और समस्याएं पैदा हों।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News