सिनेमा के ''God Father Rajinikanth'' की दिलचस्प लव स्टोरी, इंटरव्यू लेने वाली को दिया शादी का प्रस्ताव
Wednesday, Dec 18, 2024-05:04 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके फैंस भगवान की तरह मानते हैं। उनका जन्मदिन एक त्योहार की तरह मनाया जाता है, और उनकी फिल्में रिलीज होते ही हिट हो जाती हैं। रजनीकांत की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आइए जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
पुलिसवाले के बेटे हैं रजनीकांत
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं और पिता पुलिस कांस्टेबल थे। रजनीकांत का बचपन कड़ी मेहनत में बीता, और उन्हें फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट में गहरी रुचि थी।
बस कंडक्टर का किया था काम
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रजनीकांत ने अपनी जिंदगी चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए। उन्होंने एक समय बस कंडक्टर का भी काम किया। फिर 1975 में रजनीकांत ने तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
पहली फिल्म से ही मिली स्टारडम
रजनीकांत का फिल्मी करियर उनकी पहली ही फिल्म से शुरू हुआ, जिसमें उनका रोल छोटा था, लेकिन अपनी अद्वितीय एक्टिंग से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी। 1976 में आई फिल्म मूंदरू मुदिचु (The Three Knots) ने जबरदस्त सफलता हासिल की, और इसके बाद रजनीकांत ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ। साउथ सिनेमा में तो उनकी पहचान थी ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी खास जगह बनाई। आज के समय में उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं।
रजनीकांत की लव स्टोरी
रजनीकांत की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है, और उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कहा जाता है कि एक दिन एथिराज कॉलेज की स्टूडेंट लता रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आई थीं। बस पहली नजर में ही थलाइवा को लता से प्यार हो गया। इंटरव्यू खत्म होते ही रजनी ने लता को प्रपोज़ कर दिया और शादी का प्रस्ताव दे दिया। 210 करोड़ रुपये फीस लेने वाले रजनीकांत ने एक आम लड़की से सच्चा प्यार किया और उससे शादी कर ली।