‘बिग बॉस-11’ में प्रियंक और ढिंचैक पूजा बढ़ाएंगे तापमान, होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
Sunday, Oct 22, 2017-11:51 AM (IST)

मुंबई: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी तब और बढ़ गई, जब ‘घरवाले’ और ‘पड़ोसियों’ का मिलना हुआ। जहां कॉमनर्स ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ पूरी तरह से खींच कर रखा है। वहीं सेलेब्स का दूसरा पहलू भी दर्शकों को देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि अब ‘बिग बॉस’ हाउस में रोशनी पर्व दिवाली के एक्साइटमैंट को और बढ़ाने के लिए कुछ ख़ास किया जा रहा है। इस मौक़े पर ‘बिग बॉस’ हाउस में होगी दो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़, जो घर के तापमान को और बढ़ाएंगे।
इस सीज़न के पहले ही हफ्ते में घर से बाहर होने वाले प्रियंक शर्मा, पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस बारे में प्रियंक ने कहा, ‘यह सीज़न शुरुआत से ही काफी विस्फोटक रहा है। मेरे एक इम्पल्सिव फैसले ने मेरा सफर जल्दी ही ख़त्म कर दिया, लेकिन समय फिर घूमा है और मैं एक बार फिर घर में जा रहा हूं। इस बार मैं घर में एक अलग नज़रिए और सलमान सर की सलाह के साथ प्रवेश कर रहा हूं’।
वहीं इसके अलावा घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री वायरल इंटरनेट सेन्सैशन ढिंचैक पूजा होंगी। वैसे बता दें कि घर में रैपर आकाश ददलानी भी मौजूद हैं। ऐसे में यदि डिंचैक पूजा और आकाश की जुगलबंदी होती है, तो क्या कुछ मंजर होगी ‘बिग बॉस’ हाउस का यह तो समय ही बताएगा। ख़ैर, ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करने के बारे में पूजा कहती हैं, ‘यह शो मेरे लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। मैंने कोई स्ट्रैटजी नहीं बनाई है। घर में जो भी स्थिति होगी, उस से मैं अपने तरीके से ही सुलझाऊंगी’।