निक जोनस के ऑरलैंडो कॉन्सर्ट से प्रियंका ने शेयर की जबरदस्त तस्वीरें, पति के नाम वाली शर्ट पहन पीसी ने खींचा सबका ध्यान

Wednesday, Oct 29, 2025-03:46 PM (IST)

 मुंबई. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक बार फिर अपने फैंस को अपनी फैमिली लाइफ की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति निक जोनस के ऑरलैंडो कॉन्सर्ट से कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए, जिसमें उनके साथ बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी नजर आईं। प्रियंका की फैमिली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

29 अक्टूबर को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा फोटो डंप शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कॉन्सर्ट की झलकियां, बैकस्टेज मोमेंट्स और फैमिली टाइम की कई तस्वीरें शामिल कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-“डैडी के साथ टूर पर रहना हमेशा अच्छा लगता है ।”


 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने निक जोनस के स्टाइल से इंस्पायर होकर ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट, व्हाइट टॉप, ब्लू डेनिम और सिर पर बैंडाना पहना।


PunjabKesari

 

लुक को कूल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने ऑफ वाइट कलर की जैकेट पहनी, जिसपर कॉलर और बटन जोड़कर डीटेलिंग दी गई। इसी जैकेट पर 'निक' लिख हुआ है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके साथ उन्होंने कॉन्सर्ट के बाद अपनी सास और केविन जोनस की पत्नी डेनिएल के साथ भी तस्वीरें शेयर कीं। 

PunjabKesari

पोस्ट की सबसे आकर्षक तस्वीरों में से एक में निक जोनस प्रियंका को पीछे से गले लगाते हुए नजर आए, जबकि दोनों मिरर के सामने मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान प्रियंका अपने को-ऑर्ड में स्टाइल से सबका दिल जीतती दिखीं।
 

PunjabKesari
प्रियंका के कपड़ों के साथ उनकी जूलरी और फुटवियर भी परफेक्ट नजर आए। गले में वो गोल्डन टोन वाला चमचमाता नेकपीस पहने दिखीं।

PunjabKesari

 

एक अन्य तस्वीर में उनकी बेटी मालती एक छोटे फैन को हाई-फाइव देती दिखी।  

PunjabKesari

एक वीडियो में मालती को मंच की ओर बढ़ते देखा जा सकता है, जहां निक जोनस परफॉर्म कर रहे थे और प्रियंका उसे प्यार से पीछे रोक रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में प्रियंका अपनी बेटी के लिए गुब्बारों का बड़ा बंडल उठाए दिखीं। प्रियंका का यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और फैंस के धड़ाधड़ लाइक्स आ रहे हैं।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News