लेडीलव की आंखों में खोए पुलकित, रेत पर लोटते हुए फरमाया इश्क..कृति के बर्थडे पर पति का रोमांटिक पोस्ट, धड़ल्ले से हुआ वायरल
Wednesday, Oct 29, 2025-05:17 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा का आज बर्थडे हैं। 29 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस के पति व एक्टर पुलकित सम्राट भी इस खास मौके पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश करते हुए एक बेहद ही प्यारा पोस्ट शेयर किया और रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कीं। फैंस कृति के लिए किए पुलकित के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी कृति संग कुछ हॉट तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों समंदर किनारे रेत पर इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। दोनों रेत पर लेट खूब अठखेलियां करते दिख रहे हैं और एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। तस्वीरों में उनके बीच की केमिस्ट्री साफ झलक रही है।

कृति इस दौरान रेड स्विमसूट में बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं पुलकित अपने रिलैक्स लुक में पत्नी को प्यारभरी निगाहों से निहारते दिख रहे हैं।
पोस्ट के साथ पुलकित ने कैप्शन लिखा- “ हमारी स्किन पर समंदर के नमक और तुम्हारी आंखों में डूबते हुए सूरज के बीच मुझे मेरा हमेशा का साथ मिल गया। जन्मदिन मुबारक, मेरा सबसे पसंदीदा नजारा @kriti.kharbanda.'' उनके इस रोमांटिक नोट पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार बरसाया।
कपल की बीच वेकेशन तस्वीरें वायरल
कपल की बीच तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस पुलकित और कृति की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने उन्हें “पिक्चर परफेक्ट कपल” बताया, तो कुछ ने लिखा कि “इनकी जोड़ी बेस्ट है।”
पुलकित सम्राट का वर्कफ्रंट
बता दें, पुलकित सम्राट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में दीं। अब एक्टर जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज़ ‘ग्लोरी’ में नज़र आएंगे, जिसमें वह एक शक्तिशाली बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा पुलकित फिल्म ‘राहु केतु’ में भी दिखाई देंगे।
