पंकज धीर के अंतिम संस्कार में बेटे का रो-रोकर बुरा हाल, सलमान खान ने गले लगाकर दिया हौसला, वीडियो वायरल

Thursday, Oct 16, 2025-03:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 15 अक्टूबर को कैंसर के चलते निधन हो गया। वहीं, बीते दिन ही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया, जहां फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, पिता पंकज को अंतिम विदाई देते वक्त उनके बेटे निकितन बुरी तरह टूट गए और फूट-फूटकर रोते नजर आए। इस मौके पर एक्टर सलमान खान उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाते दिखे।

PunjabKesari

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान इस दौरान उनके बेटे निकितन को गले लगाकर हौंसला देते दिखे। इसके बाद भी एक्टर ने चंद मिनट तक निकितन का हाथ नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं, सलमान खान ने पंकज धीर के दोस्तों और एक्टर मुकेश तिवारी को भी गले से लगाकर दुख बांटा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

बता दें, पंकज धीर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी के कारण उनकी सेहत लगातार कमजोर हो रही थी और इलाज के बीच ही एक्टर 15 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। 

पंकज धीर का अभिनय करियर

पंकज धीर का एक्टर सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की थी। उनका बड़ा ब्रेक 1988 में तब आया जब उन्होंने बी. आर. चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाई। यह किरदार आज भी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार पात्रों में से एक माना जाता है। इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों जैसे ‘बादशाह’, ‘ज़मीन’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, और ‘सैनिक’ में अहम भूमिकाएं निभाईं। टीवी जगत में भी पंकज धीर का योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’, ‘राजा की आएगी बारात’, और कई अन्य धारावाहिकों में अभिनय किया।
  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News