अब आया चांद नजर..ईद की बधाई देने में कैटरीना की देरी पर भी फिदा हुए फैंस, कढ़ाई वाले कुर्ते में चमका ''पंजाबी बहू'' का नूर
Thursday, Apr 03, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है। कैटरीना चाहे किसी इवेंट और रियल लाइफ में उनका स्टाइल सबसे अलग होता है। खासकर देसी लुक में तो हसीना अपनी अदाओं से सबको पीछे छोड़ जाती हैं।
अब ईद के मौके पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कैटरीना ने एक दिन देरी से अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को ईद की बधाई दी लेकिन सूट में पंजाबी बहुरानी का अंदाज सबका दिल जीत गया।
ईद के लिए कैटरीना ने फैशन डिजाइनर करण तोरानी के खूबसूरत कुर्ता सेट को सिलेक्ट किया। लुक की बात करें तो कैटरीना ने पेस्टल ग्रीन कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहना है। जिसकी सिंपल नेकलाइन को धागों की कढ़ाई के साथ हाइलाइट किया।
इसे एक्ट्रेस ने सितारों की बूटियों वाले दुपट्टे के साथ स्टाइल करके सुंदर लुक दिया गया। उन्होंने इसे मिनिमल जूलरी के साथ ही स्टाइल किया। जहां उनके शोल्डर को टच करते झुमके और मैचिंग अंगूठी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गई। जितना करना ही हसीना के लुक के साथ परफेक्ट लगा।
उन्होंने पिंक न्यूड लिप्स के साथ अपने मेकअप को एकदम सटल और नेचुरल टच दिया, तो बालों को मिडिल पार्टीशन करके स्ट्रैट ओपन छोड़ दिया। जिसमें उनका ओवरऑल अंदाज हैड टू टो दिल जीत गया।