इवेंट में अपने बूढ़े पिता को कंधा देते दिखे सलमान, वीडियो देख बोले फैंस-एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे!

Monday, Mar 24, 2025-10:09 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसी बीच बीते रविवार, 23 मार्च को उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर उनके साथ उनके पिता और दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान भी मौजूद रहे। इवेंट में सलमान अपने पिता की पूरी देखभाल करते नजर आए, जिसका वीडियो देख उनके फैंस का दिल खुश हो गया और वे जमकर भाईजान की तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब 89 वर्षीय सलीम खान सलीम खान मंच की ओर बढ़ रहे थे, तो सलमान ने अपने पिता का हाथ थाम लिया और उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में मदद की। सलमान अपने पिता को रेलिंग का सहारा लेने की सलाह भी देते दिखे। इस दौरान एक्टर नेवी ब्लू ब्लेजर, डीप ब्लू शर्ट और ट्राउजर में काफी डैशिंग दिखे।


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 
सलमान खान और उनके पिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर सलमान की तारीफों के पुल बांध दिखे। एक यूजर ने लिखा, "एक ही दिल है सलमान, कितनी बार जीतोगे!" वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, "सलमान खान सच में एक जेंटलमैन हैं, अपने पिता के लिए इतना प्यार और सम्मान देखकर दिल खुश हो गया।"  
 
‘सिकंदर’ की रिलीज डेट
बता दें, सलमान खान की यह मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News