17 साल पुराना कीपैड फोन चलाते हैं 'पुष्पा' के एसपी साहब, Fahadh Faasil के इस Phone की कीमत है 10.2 लाख !
Saturday, Jul 19, 2025-12:26 PM (IST)

मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के एसपी साहब यानि एक्टर फहद फासिल हाल ही में एक फिल्म के लिए पूजा समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान फहद फासिल के हाथों में एक अल्ट्रा-लक्जरी फोन देखा गया। ये फोन, स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि एक बटन वाला कीपैड फोन है। जी हां,फहद ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करना छोड़ दिया है और अब एक सामान्य कीपैड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। फहद के कीपैड फोन पर टाइपिंग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं और उनका कोई इंस्टाग्राम पेज भी नहीं है।सोशल मीडिया पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अभिनेता किस ब्रांड का फोन यूज करते नजर आए।वैसे आपको भी एक नजर में ये लग सकता है कि करोड़ों रुपए की कमाई के बावजूद उन्होंने एक साधारण कीपैड फोन चुना है लेकिन जब आप इस फोन की कीमत जानेंगे तो आपका दिमाग चकरा जाएगा।
लाखों में है फोन की कीमत
फहद जिस फोन का इस्तेमाल करत हैं वह कोई साधारण फीचर फोन नहीं है। यह एक अल्ट्रा-लक्जरी डिवाइस है जिसकी लॉन्चिंंग कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। इस फोन को लगभग दो दशक पहले पहली बार लॉन्च किया गया था।
एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि फहाद Vertu Ascent Retro Classic Keypad Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी कीमत $11,920 (लगभग 10.2 लाख रुपये) है। यह फोन फिलहाल Vertu की आधिकारिक वेबसाइट पर आउट ऑफ स्टॉक है।
कौन सा फोन है ?
कंटेंट क्रिएटर Effin M ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्लिप पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बताया कि फहाद फासिल Vertu Ascent Ti फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये फोन पहली बार साल 2007 में अनाउंस हुआ था और 2008 में लॉन्च हुआ था। अब यह मॉडल प्रोडक्शन में नहीं है। इस फोन की खासियत इसकी प्रीमियम कंस्ट्रक्शन है। इसे टाइटेनियम, सैफायर क्रिस्टल्स और हाथ से सिले हुए लेदर से बनाया गया है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 5.54 लाख थी हालांकि अब यह बंद हो चुका है लेकिन Effin ने कहा कि यह फोन प्री-ओन्ड वेबसाइट्स पर 1-1.5 लाख रुपए में मिल सकता है।
फहद फासिल अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। साल 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 'आवेशम', 'वेट्टैयन', 'बोगनविलिया' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी उल्लेखनीय फिल्में दीं। अब फहद अपनी पहली 2025 की रिलीज 'मारेसान' के लिए तैयार हैं। ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।