कोरोना काल में गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रही आर माधवन की पत्नी सरिता, एक्टर ने वीडियो शेयर कर की तारीफ
Friday, Apr 30, 2021-03:00 PM (IST)

मुंबई. कोरोना वायरस का बढ़ता कहर हर किसी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस मुश्किल दौर में जहां बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं एक्टर आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे भी गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा कर अपना योगदान दे रही है। आर माधवन ने वीडियो शेयर कर पत्नी की तारीफ की है।
वीडियो में सरिता बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाती हुई नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए आर माधवन ने लिखा- जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए। वीडियो में एक्टर बोलते दिख रहे हैं, जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करते हैं। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं और एक्टर की पत्नी की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें आर माधवन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। अब एक्टर पूरी तरह से ठीक हैं। काम की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द फिल्म रॉकेट्री में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।