मुझे बंदूक खरीदनी होगी..भारत में बेटी पैदा होने पर डर गईं थी ऋचा चड्ढा

Wednesday, Jul 23, 2025-10:44 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन की कई हसीनाएं इस और बीते 2 सालों में मां बनीं हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी और ऋचा चड्ढा समेत कई हसीनाओं के घर नन्हीं राजकुमारियां आईं हैं। इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें भारत में बेटी को जन्म देने को लेकर डर सता रहा था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। ये एक्ट्रेस का ऋचा चड्ढा। 

PunjabKesari

ये एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं जो पिछले साल एक बेटी की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने लिली सिंह को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वो बच्चा पैदा करने को लेकर कंफ्यूज थी। इसके साथ ही ऋचा भारत के हालात को देखकर बेटी को जन्म देने से डर रही थीं। 

PunjabKesari

ऋचा चड्ढा ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा-'मैं थोड़ी डरी हुई थी, क्लाइमेट चेंज है, नरसंहार है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है. क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा आइडिया है? जब आप पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होते हैं, तो ये बात तुरंत बदल जाती है क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ खाना खिलाना ही एक बड़ी जिम्मेदारी है।'

PunjabKesari

जब उन्हें पता चला कि वो एक बेटी की मां बन गई हैं तो वो डर गई थी। उन्होंने कहा- 'मेरा शुरुआती रिस्पॉन्स डर था। मैं सोच रही थी कि ओह गॉड, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई? मैंने सोचा हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी लेकिन बाद में मैंने सोचा कि नहीं, हम देखेंगे। हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे।'

PunjabKesari


बता दें कि ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से 2022 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद 2024 में कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया। ऋचा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जुनैरा इदा फजल रखा है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News