राघव जुयाल ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को बताया अपना ''गुरु'', कहा- बचपन से अब तक और हमेशा उनसे सीखता रहूंगा
Thursday, Feb 20, 2025-01:34 PM (IST)

मुंबई. राघव जुयाल अपनी एनर्जी, सहज हास्य और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों वे इंडस्ट्री में सबसे ज़मीनी और उभरती प्रतिभाओं में से एक हैं। हाल ही में किल के लिए बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल के लिए आइफा नामांकन पाने वाले राघव ने इंस्टाग्राम पर दो दिग्गज एक्टर्स-अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर किया और उन्हें अपना "गुरु" बताया।
राघव जुयाल ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और डॉ. संदेश मायेकर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए आभार व्यक्त किया और लिखा:"मेरे गुरु। मैं हमेशा एक छात्र ही रहूंगा, बचपन से लेकर अब तक और हमेशा उनसे सीखता रहूंगा''
राघव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर लाइक कर रहे हैं।
एक डांस सनसनी के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में खुद के लिए जगह बनाने तक, राघव की यात्रा प्रेरणादायक से कम नहीं रही है। अलग-अलग भूमिकाओं में सहजता से ढलने की उनकी क्षमता, चाहे वह किल जैसी एक्शन से भरपूर थ्रिलर हो या हल्की-फुल्की परियोजनाएँ, एक कलाकार के रूप में उनकी योग्यता को साबित करती हैं।