दीपिका पादुकोण सिर्फ 8 घंटे... फराह खान ने शिफ्ट को लेकर एक्ट्रेस को मारा ताना! कुक दिलीप के सवाल पर ली फिरकी
Saturday, Sep 27, 2025-11:07 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हर नए व्लॉग में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाती हैं। हाल ही में फराह कुक दिलीप के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फेम रोहित सराफ के घर पहुंचीं।
इस दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण की आठ घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर इंडस्ट्री में चल रही बहस का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण उनके शो में आने के लिए बहुत बिजी हैं। दरअसल, जब कुक दिलीप ने पूछा कि उनके शो में दीपिका पादुकोण कब मेहमान बनकर आएंगी।
तब फराह ने कहा- 'जिस दिन तू गांव चला जाएगा वो उस दिन शो में आ जाएगी।' फिर मजाक में कहा, 'दीपिका पादुकोण सिर्फ 8 घंटे शूट करती है अब। उसके पास शो में आने के लिए टाइम नहीं है।' यह सुनकर दिलीप तपाक से बोला- 'मैं भी अबसे शो के लिए दिन में 8 घंटे ही शूट करूंगा।' तो फराह ने कहा-'तू अभी दिन में केवल 2 घंटे ही शूट करता है, अब से तू भी 8 घंटे करेगा।'
आखिर क्या है 8 घंटे शिफ्ट का मामला?
फिल्म इंडस्ट्री में काफी दिनों से दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट वाला डिमांड काफी सुर्खियों में रहा जिस वजह से वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कि फिल्म स्पिरिट से अलग हो गई थीं। दीपिका की डिमांड थी कि वो सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर सवाल खड़े होने लगे।