फराह खान और दिलीप ने रोहित सराफ के घर की शूटिंग में मचाया धमाल, दीपिका की शूटिंग टाइम को लेकर मजाक
Saturday, Sep 27, 2025-02:50 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: हाल ही में निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अभिनेता रोहित सराफ के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग के लिए शूट किया। इस दौरान बातचीत का एक मजेदार पल तब आया जब दिलीप ने फराह से पूछा कि कब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनके शो की मेहमान बनेंगी। फराह ने इस सवाल पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में दीपिका की शूटिंग की 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर तंज कसा, जो इस समय इंडस्ट्री में काफी चर्चा में है।
रोहित सराफ के घर पहुंची फराह और दिलीप
फराह खान और दिलीप के आगमन के दौरान दिलीप को थोड़ा भ्रम हुआ कि वे किस रोहित से मिलने जा रहे हैं, क्योंकि वह पहले रोहित शेट्टी को समझ बैठे थे। जब फराह ने बताया कि वे अभिनेता रोहित सराफ के घर पर हैं, तो दिलीप को हंसी आ गई। इसके बाद फराह ने रोहित की मां से भी मुलाकात की और बताया कि वे पिछले लगभग एक साल से रोहित से कोई डेट नहीं मिली है।
दिलीप ने दी कुक भानू को सैलरी बढ़ाने की सलाह
फराह और दिलीप ने रोहित के कुक भानू से भी मुलाकात की। दिलीप ने भानू की सैलरी पूछते हुए उसे सैलरी बढ़वाने के लिए अपनी टिप्स भी दीं। उन्होंने मजाक में कहा कि कुक को बस अपने लिए सैलरी बढ़ाने के लिए बोलना चाहिए और धीरे-धीरे नियोक्ता खुद ही पगार बढ़ा देंगे।
रोहित सराफ ने साझा किए स्ट्रगल के अनुभव
रोहित ने फराह को अपने घर का टूर दिया और अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि जब वे चैनल V में काम करते थे, तब उन्हें एक शो के लिए मात्र 5 हजार रुपये मिलते थे। इस पर फराह ने भी अपनी शुरुआती ज़िंदगी की बात करते हुए कहा कि उन्हें एक शो के लिए केवल 300 रुपये मिलते थे, जो उस समय उनके लिए काफी थे।
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट पर फराह का तंज
जब दिलीप ने फराह से पूछा कि दीपिका पादुकोण उनके शो में कब आएंगी, तो फराह ने हंसते हुए कहा कि जिस दिन दिलीप गांव चले जाएंगे, तब दीपिका उनके शो में आएंगी। इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा कि दीपिका अब सिर्फ 8 घंटे की शूटिंग करती हैं और उनके पास शो में आने का समय नहीं होता। इस पर दिलीप ने कहा कि वे भी अब से 8 घंटे ही शूट करेंगे। फराह ने हंसते हुए जवाब दिया कि दिलीप फिलहाल केवल 2 घंटे शूट करते हैं, अब उन्हें भी 8 घंटे शूटिंग करनी पड़ेगी।