‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के बीच घायल हुए सलमान खान, एक हफ्ते तक नहीं कर पाएंगे काम

Sunday, Sep 21, 2025-11:24 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल, वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि सलमान खान फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं।


सलमान खान हाल ही में  ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटे थे और नई लोकेशन पर इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग हो रही थी, जहां से उनके घायल होने की खबर आ रही है।

 

एक रिपोर्ट की माने तो, ‘सलमान खान अपनी पूरी टीम के साथ लद्दाख में 10 डिग्री से भी कम तापमान में फिल्म बैटल ऑफ गलवान की लगातार शूटिंग कर रहे थे, वो भी बिना ब्रेक लिए हुए। अब वह शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने शरीर पर लगीं चोटों से जूझते हुए, कम ऑक्सीजन और खराब मौसम में भी फिल्म की शूटिंग को पूरा किया। ऐसे में उन्हें कुछ छोटी मोटी चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। फिलहाल सलमान खान ब्रेक पर हैं और एक हफ्ते आराम करेंगे।

 


गौरतलब है, सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गयाथा, जो सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फ्लॉप फिल्म के बाद अब सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते और इसमें जी-जान डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News