दुबई में राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की खबर, वीडियो शेयर कर सिंगर ने बताई सचाई, कहा-अफवाहों पर कान ना धरें
Tuesday, Jul 23, 2024-10:03 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश दुनिया के जाने माने सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर बीते सोमवार एक बड़ी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहत फतेही अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए। वहीं, राहत फतेह ने एक वीडियो जारी खुद को लेकर चल रही गिरफ्तारी की खबरों को खारिज कर दिया और सबको सच बताया। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है..
दरअसल, पाकिस्तानी जियो टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें उनके पूर्व मैनजेर सलमान अहमद की मानहानी की शिकायत को लेकर गिरफ्तार किया गया है। सलमान अहमद ने राहत फतेही अली खान के खिलाफ दुबई में शिकायत दर्ज कराई थी जिसको लेकर ये एक्शन लिया गया है। वहीं, वायरल हो रही इन सब खबरों के बीच राहत फतेह ने एक वीडियो शेयर कर अपनी गिरफ्तारी की सचाई सबको बताई।
राहत फतेह अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सिंगर कहते हैं कि मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें। ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें। मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं। बहुत बहुत धन्यवाद।