Video: राहुल वैद्य पर भी चढ़ा ''पुष्पा'' का खुमार, श्रीवल्ली गाने पर किया अल्लू अर्जुन का हुक स्टेप

Tuesday, Feb 01, 2022-01:11 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' के गानों का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'श्रीवल्ली' और 'उ अंटावा' पर जमकर रील्स बन रहे हैं। सिंगर राहुल वैद्य पर भी 'पुष्पा' का खुमार चढ़ गया है। राहुल ने भी श्रीवल्ली गाने पर प्यारा वीडियो बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
वीडियो में राहुल येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सिंगर श्रीवल्ली गाना गाते हुए और अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा' वाला हुक स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- 'ना माइक, ना म्यूजिक सिर्फ वॉइस। कितना खूबसूरत गाना है। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।

बता दें 'पुष्पा: द राइज' फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' ने शानदार कमाई की। यह तेलुगु सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News