ब्रांड न्यू कार में शिल्पा शेट्टी को ड्रॉप करने पहुंचे राज कुंद्रा, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का दिखा स्टनिंग लुक
Saturday, Oct 12, 2024-08:34 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाल ही में ईडी ने घर खाली करने का नोटिस दिया था। इसके बाद कपल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं ईडी के घर खाली करने के नोटिस मामले में कपल को राहत मिल गई है।
इस बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एयरपोर्ट पर देखा गया। राज वाइफ शिल्पा को अपनी ब्रांड न्यू कार में एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। शिल्पा शेट्टी लाल रंग की ब्रांड न्यू कार में पति राज कुंद्रा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान वे बहुत कूल लुक में दिखाई दीं।
लुक की बात करें तो राज कुंद्रा को इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट के साथ सनग्लासेस पहने देखा गया। वहीं शिल्पा व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहने शिल्पा कमाल दिख रही थीं। मैचिंग व्हाइट हील्स और सनग्लासेस लगाए एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही थीं। ।
इस दौरान सभी की निगाहें उनके गले में पहने लॉकेट पर गईं। वे बड़ा-सा गोल्डन लॉकेट वाला पेंडेंट पहने दिखीं फैंस शिल्पा और राज कुंद्रा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय संग नजर आई थीं। शिल्पा अब संजय दत्त के साथ केडी द डेविल में नजर आएंगी।