पोर्नोग्राफी केस के आरोपों पर राज कुंद्रा ने सिरे से किया खारिज, कहा-एक भी लड़की आकर बोल दे कि मैंने..
Tuesday, Dec 17, 2024-01:45 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी के मामले को लेकर खूब सुर्खियों में आए। इस मामले में उन पर एक ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट और फिल्में वितरित करने के आरोप लगे थे। कुछ दिन पहले राज कुंद्रा के घर पर पोर्नोग्राफी मामले में छापेमारी की गई थी, जिसके बाद ED ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। वहीं, अब हाल ही में राज ने इन आरोपों का खंडन किया और बताया कि उन्हें किस तरह से परेशान किया गया है।
एएनआई से बातचीत में राज कुंद्रा ने बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'पोर्नोग्राफी किंग' हैं, तो उन्होंने कहा, "मैंने आज तक कभी पोर्नोग्राफी नहीं की और किसी भी पोर्न फिल्म या प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं। जब ये आरोप लगे, तो मैं बहुत दुखी था।"
राज ने यह भी बताया कि उन्हें जमानत इस वजह से मिली क्योंकि उनके खिलाफ कोई ठोस तथ्य या सबूत नहीं थे। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।"
इस दौरान राज ने यह भी खुलासा किया कि उनके बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी, जो तकनीकी सेवाएं देती थी। उन्होंने बताया कि एक कंपनी उनके जीजाजी के नाम पर थी, जिसका नाम 'केनरिन' था। इस कंपनी ने यूके से एक ऐप लॉन्च किया था, जो बोल्ड था, लेकिन वह किसी भी तरह से अश्लील नहीं था। ये ऐप ए-रेटेड फिल्में दिखाता था, जो पुराने दर्शकों के लिए बनाई गई थीं।
राज ने कहा, "जहां तक मेरी भागीदारी का सवाल है, मैं सिर्फ एक तकनीकी प्रदाता था।" उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी पोर्नोग्राफी से संबंधित कोई काम नहीं किया है।
मीडिया पर भी निशाना साधते हुए राज ने कहा, "मीडिया यह कह रहा है कि मैं उन सभी 13 ऐप्स का सरगना हूं, लेकिन मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और तकनीकी सर्विस में शामिल था। उन ऐप्स में कुछ भी गलत नहीं था।"
राज ने यह भी कहा कि अगर कोई भी लड़की सामने आकर बोल दे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म बनाई है।