पति राज कुंद्रा पर ईडी की कार्यवाही के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट, लिखा- ''जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं''

Tuesday, Dec 03, 2024-01:24 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन पर अश्लील फिल्में बनवाकर बेचने का आरोप है, जिसके कारण वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी फंसे हुए हैं। हाल ही में, ईडी ने राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि, अब तक इस मामले पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। लेकिन अब शिल्पा शेट्टी ने इस विवाद के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

 


शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह योगा करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “स्पाइनल वेव फ्लो एक ऐसी तकनीक है जिससे रीढ़ की हड्डी में रुकावटों को दूर करने और स्पाइनल वेव को ट्रिगर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य नर्वस सिस्टम में राहत देना और शरीर को तनाव मुक्त करना है। यह हमें यह याद दिलाता है कि लहरों की तरह, जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

इस पोस्ट में शिल्पा ने इस बात का इशारा किया है कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और कोई भी स्थिति स्थायी नहीं होती। शिल्पा का यह संदेश उनके फैंस के लिए एक सकारात्मक विचार देने वाला है, जिसमें उन्होंने योगा और मानसिक शांति की महत्ता को भी उजागर किया है।

 

बता दें कि ईडी की रेड के बाद राज कुंद्रा ने एक स्टेंटमेंट जारी की थी, जिसमें उन्होंने ईडी को हर मुमकिन मदद देने की बात कही थीय़ उनका कहना था कि वह इस मामले में जल्द ही निर्दोष साबित होंगे और कभी न कभी सच तो सामने आएगा ही। साथ ही राज कुंद्रा ने लोगों से ये भी गुजारिश की थी कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटा जाए।


 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News