दिलजीत के कॉन्सर्ट में शॉर्ट ड्रेस पहनने पर लड़कों ने किए भद्दे कमेंट, असहज हुई लड़की बोली- कॉन्सर्ट अच्छा था, लेकिन लोग बुरे

Wednesday, Dec 11, 2024-06:15 PM (IST)

मुंबई. एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल- इलुमिनाती टूर को लेकर काफी चर्चा में हैं। वो देशभर में एक के बाद एक कॉन्सर्ट कर लोगों का दिल जीत रहे हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट से अब तक कई दिल छू लेने वाले वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन हाल ही में एक लड़की को दिलजीत के कॉन्सर्ट में शॉर्ट्स पहनकर जाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा। अब हाल में इस बात पर एक लड़की ने अपना गुस्सा निकाला है।
 
मुस्कान नाम की दिलजीत की एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक वीडियो शेयर की और कहा कि कॉन्सर्ट में उनकी छोटी ड्रेस की वजह से उसे काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Muskan Madaan (@muskan.madaan_)

मुस्कान मदान ने अपने वीडियो में कहा, "मैं दिलजीत के कॉन्सर्ट में गई, जो सबसे अच्छा कॉन्सर्ट था। लेकिन वहां लोग बुरे थे। हम एक ही ग्रुप में थे। जैसे ही मैंने एंट्री की, उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल महसूस कराया। जिस तरह से वो मुझे देख रहे थे, बहुत ही अजीब था। फिर मैंने उनकी बातचीत सुनी जिसमें वे मेरी ड्रेस की छोटी होने के बारे में बात कर रहे थे। पहले तो मुझे लगा कि मैं गलत हो सकती हूं, चलो कॉन्सर्ट एंजॉय करते हैं। लेकिन जब मैं अपनी तस्वीरें क्लिक करवा रही थी, तो मुझे यकीन हो गया। वे वास्तव में मेरी छोटी ड्रेस के बारे में बात कर रहे थे।"
 
लड़की ने आगे कहा कि मैंने ड्रेस को बहुत कॉन्फिडेंटली कैरी किया था। मेरे पेरेंट्स को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इन लोगों के साथ क्या प्रॉब्लम थी। 

बता दें, दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने दिल्ली से अपने टूर की शुरुआत की थी। तब से वो अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और इंदौर सहित कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News