रजनीकांत ने फिल्मों से लिया ब्रेक, सुकून की तालाश में धार्मिक यात्रा पर निकले ''थलाइवा''
Sunday, Oct 05, 2025-09:56 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेकर आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। साउथ सिनेमा के इस मेगास्टार ने स्टारडम की चमक-धमक से दूर रहकर सादगी भरी जिंदगी अपनाई है। बताया जा रहा है कि वे अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ हिमालय की ओर रवाना हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस यात्रा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें रजनीकांत को बेहद सरल रूप में देखा जा सकता है।
ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे
शनिवार को रजनीकांत उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महान संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने गंगा तट पर ध्यान लगाया और शाम की गंगा आरती में हिस्सा लिया। उनकी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Superstar #Rajinikanth's Latest Clicks from his Spritual Journey to Himalayas!! pic.twitter.com/t626WXH4L1
— Suresh PRO (@SureshPRO_) October 5, 2025
सड़क किनारे पत्तल में खाते दिखे सुपरस्टार
एक वायरल फोटो में रजनीकांत सफेद कुर्ता-पायजामा में सड़क किनारे पत्थर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने पत्तल में खाना परोसा गया है, जिसे वे बहुत सादगी से खा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वे आश्रम के लोगों से बातचीत करते दिखे, वहीं एक फोटो में वे एक पुजारी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए। फैंस रजनीकांत की इस सादगी पर फिदा हो गए हैं। लोगों ने उनकी तुलना आज के उन कलाकारों से की जो अपनी पर्सनैलिटी को मेंटेन करने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं, जबकि रजनीकांत बिना किसी दिखावे के स्वाभाविक रूप में जीते हैं।
रजनीकांत का फिल्मी करियर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘कूली’ साल 2025 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे सितारे थे। इससे पहले 2024 में उन्होंने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ में कैमियो किया था। उसी साल वे टीजे ज्ञानवेल की फिल्म ‘वेट्टैयन’ में अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती के साथ नजर आए थे। वर्तमान में रजनीकांत नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी बताया कि वे कमल हासन के साथ एक नई फिल्म में काम करेंगे, हालांकि इसका निर्देशन कौन करेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।