‘बागी 4’ के बाद टाइगर का नया मिशन – हॉलीवुड एक्शन फिल्म में दिखाएंगे दम
Wednesday, Oct 01, 2025-11:10 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की हालिया फिल्म ‘बागी 4’ को दर्शकों से वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर गई, जिससे टाइगर के करियर को नया मोड़ लेने की जरूरत महसूस होने लगी है। अब खबर है कि टाइगर ने पैन इंडिया स्तर से आगे बढ़कर हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने का बड़ा फैसला लिया है।
फिल्म में टाइगर का इंटरनेशनल डेब्यू
मिली जानकारी के अनुसार, अमेजन MGM एक ग्रैंड पैन वर्ल्ड एक्शन फिल्म बनाने की योजना बना रहा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ हॉलीवुड के सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन और मार्शल आर्ट्स के मास्टर टोनी जा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी ताकि विश्वभर के दर्शक इसे अपने-अपने भाषा में देख सकें।
सिल्वेस्टर स्टेलोन – टाइगर के लिए हैं आइकन
सूत्रों ने बताया कि टाइगर, सिल्वेस्टर स्टेलोन और टोनी जा के साथ इस फिल्म के पहले राउंड की बातचीत सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि फिल्म का शीर्षक भारतीय संस्कृति या पहचान से जुड़ा होगा। टाइगर के लिए यह फिल्म बेहद खास है क्योंकि सिल्वेस्टर स्टेलोन उनके बचपन के हीरो और प्रेरणा स्रोत हैं। सिल्वेस्टर स्टेलोन का भारतीय सिनेमा से भी गहरा लगाव रहा है, उन्होंने अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में कैमियो भी किया था। इसलिए दोनों के साथ काम करना टाइगर के लिए सम्मान की बात होगी।
कब शुरू होगी शूटिंग?
अटकलें हैं कि यह फिल्म अप्रैल 2026 से शूटिंग शुरू कर सकती है और सितंबर 2026 तक शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
टाइगर की नई दिशा
टाइगर श्रॉफ ने पैन इंडिया फिल्मों में खुद को आजमाने के बाद अब अपनी प्रतिभा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की ठानी है। ‘बागी 4’ के फ्लॉप होने के बाद यह कदम उनके करियर में नई उम्मीद लेकर आएगा। उनकी जबरदस्त एक्शन क्षमताएं और सिल्वेस्टर स्टेलोन जैसे दिग्गज के साथ काम करने का मौका उनके फैंस के लिए खास खुशी की बात होगी।