गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौट रहीं राखी सावंत, बोलीं-''Salman Khan से कब तक मांगूंगी भीख''
Saturday, Nov 09, 2024-11:57 AM (IST)
मुंबई: 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत लंबे समय से भारत में नहीं हैं। वे काफी समय से दुबई में फंसी हैं। हाल ही में राखी ने खुलासा किया है कि वो गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौट रहीं। राखी सावंत ने कहा- 'मैं किसी की मदद नहीं मांगती हूं ये मेरी जंग है. सलमान भाई, फराह खान और शाहरुख जी तो एक सेकेंड में मेरी बेल करा देंगे लेकिन में किसी की मदद नहीं मांग रही हूं। ये मेरी जंग है, मैं कब तक हाथ फैलाती रहूंगी सभी के सामने, कब तक भीख मांगती रहूंगी। जीती जागती भिखारन हो गई हूं मैं। मुझे हिंदुस्तान के कानून पर विश्वास है कि जब मेरा गुनाह ही नहीं है तो क्यों मुझे सजा दी जा रही।'
राखी सावंत ने कुछ समय पहले दुबई से अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो रोते हुए मदद मांगती दिखी थीं। वीडियो में राखी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी से मदद की गुहार लगाती नजर आई थीं। उन्होंने कहा था कि वे अपने देश लौटना चाहती हैं लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब उनकी बेल हो जाए और वे बिना किसी कानूनी रुकावट के देश वापसी कर सकें।
गौरतबल है कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राखी सावंत पर कई केस चल रहे हैं, जिनमें उनके एक्स हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी द्वारा एफआईआर भी शामिल है। एक्स हस्बैंड का आरोप है कि राखीने दुबई में जो प्रॉपर्टी खरीदी है वह उनकी है जिस पर एक्ट्रेस ने कब्जा कर लिया है। भारत में राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और इस वजह से वह अपने देश वापस नहीं लौट रही हैं।