बड़े सुपरस्टार्स संग किया रोमांस, शादी के बाद एक्टिंग से लिया संन्यास, अब 21 साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रहीं ये एक्ट्रेस

Sunday, Mar 02, 2025-02:08 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस राम्भा, जो एक समय पर अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करती थी, ने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी। राम्भा के इंडस्ट्री से दूर जाने उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे, लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब वह सिनेमा की दुनिया में अपने कदम वापस रखने जा रही हैं। राम्भा अब कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

PunjabKesari
 
राम्भा ने 2010 में शादी के बाद सिनेमा से दूरी बना ली थी और अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गईं। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं और वह अब अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने लगीं, लेकिन अब वह अपने करियर को फिर से नया मोड़ देने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया और यह घोषणा की कि वह फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।
 
राम्भा ने अपनी वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सिनेमा हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं कमबैक करूं और ऐसे रोल्स करूं जो मुझे एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग लगे। मैं ऐसे रोल्स की तलाश में हूं जिनके मायने हों और जिनमें मेरी परफॉर्मेंस निखर कर आए। साथ ही, वह रोल्स ऐसे हों जिनसे मैं सीधे तौर पर अपने दर्शकों से जुड़ सकूं।”

PunjabKesari

 

राम्भा का करियर और हिट फिल्में

राम्भा 90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे अनिल कपूर, सलमान खान और गोविंदा के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है। राम्भा ने बॉलीवुड में 'जुर्माना', 'जल्लाद', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन', 'क्रोध', 'बेटी नंबर 1', 'प्यार दिवाना होता है', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' और 'जुड़वा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं और अब लंबे ब्रेक के बाद वह फिर से कमबैक करने के लिए उत्साहित हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News