देब मुखर्जी अंतिम संस्कार: रणबीर ने दिया दोस्त आयन मुखर्जी के पिता की अर्थी को कंधा,काजोल को हमदर्दी देती दिखी जया

Saturday, Mar 15, 2025-10:45 AM (IST)

मुंबई:बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। 14 मार्च होली के दिन सुबह सोते हुए ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद शाम को  उनका अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesari

ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान मुखर्जी के घर पहुंचे थे। 

 

PunjabKesari

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग गई हुई थींय़ अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा था।.

PunjabKesari

 रणबीर-आलिया अयान के करीबी दोस्त हैं। इस दौरान ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा भी दिया।

PunjabKesari

जया बच्चन भी इस मुश्किल घड़ी में अयान के घर के बाहर नजर आईं। उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया और एक्ट्रेस से हमदर्दी करती नजर आईं।

PunjabKesari

 

अनिल कपूर

PunjabKesari

करण जौहर

PunjabKesari
 

किरण राव 

PunjabKesari

बता दें कि देब मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे। देब मुखर्जी डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। देब मुखर्जी ने 60 के दशक में 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों में काम करके अपने करियर की शुरुआत की।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News