रणबीर कपूर ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, बताया कैसे Nasal Deviated Septum ने बदल दी उनकी जिंदगी

Wednesday, Dec 11, 2024-04:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह एक गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं, जिसका नाम 'नेजल डेविएटेड सेप्टम' है। 

रणबीर कपूर को क्या है बीमारी?

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बचपन से ही एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी ने उनके अभिनय करियर को प्रभावित किया है, हालांकि इसे लेकर उन्होंने कभी ज्यादा बात नहीं की थी। रणबीर को 'नेजल डेविएटेड सेप्टम' नामक बीमारी है, जिससे उनके बोलने और खाने की आदतों में बदलाव आया है।

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir kapoor fanpage 🔵 (@ranbir_kapoooor)

नेजल डेविएटेड सेप्टम क्या है?

नेजल डेविएटेड सेप्टम नाक से जुड़ी एक समस्या है। नाक के भीतर एक पतली दीवार होती है, जिसे सेप्टम कहते हैं, जो नाक के दोनों रास्तों को अलग करता है। जब यह दीवार एक तरफ़ धकेल दी जाती है, तो इसे डेविएटेड सेप्टम कहते हैं। इस स्थिति में नाक के एक रास्ते का आकार सिकुड़ सकता है या बंद हो सकता है, जिससे हवा का प्रवाह प्रभावित होता है और सांस लेने में मुश्किल हो सकती है। कभी-कभी इस समस्या के कारण नाक से खून भी बहने लगता है। 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News