रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट

Friday, Feb 14, 2025-01:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक लेकर वेलेंटाइन वीक अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ सेलिब्रेट किया। यह प्यारा जोड़ा, जिसे घूमने-फिरने का बेहद शौक है, मैड्रिड (स्पेन) पहुंचा, जहां दोनों ने साथ में खूबसूरत पल बिताए और यादगार लम्हे संजोए। 

इस खास मौके पर रंदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा –  'हमेशा के लिए लव लॉक्ड, हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरी खूबसूरत पत्नी!'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रंदीप और लिन स्पेन के प्रसिद्ध ‘लव लॉक ब्रिज’ पर भी गए, जहां कपल्स परंपरा के अनुसार अपना नाम एक ताले पर लिखकर उसे पुल पर लगाते हैं और चाबी पानी में फेंक देते हैं, जो उनके रिश्ते की गहराई और अटूट बंधन को दर्शाता है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News