लड़खडाते कदमों से मां की ओर चलने से लेकर प्यारी आवाज मे...प्रिंसेस समीषा के बर्थडे पर शिल्पा का खास पोस्ट,बोलीं-''-तुम्हारी माँ बनकर बहुत खुश हूं''''
Saturday, Feb 15, 2025-03:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_38_232380666shilpashetty.jpg)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा शेट्टी 15 फरवरी को अपना 5वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नन्ही सी उम्र में ही समीषा शेट्टी की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। वहीं लाडली पाचवें बर्थडे पर शिल्पा ने समीषा के नाम खास पोस्ट शेयर किया। शिल्पा ने समीषा संग बिताए अब तक के लम्हों का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो की शुरुआत में समीषा लड़खड़ाते कदमों के साथ मां शिल्पा की ओर बढ़ती दिख रही हैं। इस वीडियो में समीषा क्यूट सी आवाज में गुनगुना भी रही हैं। इसके साथ ही वह कभी मां शिल्पा के लिए पापा राज से लड़ती तो कभी ढेर सारी मस्ती करती दिख रही हैं।
इस वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा-'मेरी प्यारी राजकुमारी समीषा,तुम हमें बहुत खुशी देती हो! मुझे चुनने के लिए धन्यवाद—मैं इस जीवन में तुम्हारी मां बनकर बहुत खुश हूं।सबसे कूल, होशियार, दयालु और सबसे मज़ेदार 5 साल की बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं और हाई फाइव! हमेशा खुश, धन्य और स्वस्थ रहो♥️♥️🧿🧿।'
बता दें कि शिल्पा और राज की साल 2009 में शादी हुई थी। फिर 2012 में उन्हें एक बेटा हुआ था। साल 2020 में शिल्पा शेट्टी सरोगेसी से दूसरी बार मां बनी थीं। 21 फरवरी 2020 को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बेटी के जन्म की खबर फैंस से शेयर की थी।