रणवीर इलाहाबादिया ने नए प्यार को लेकर किया पोस्ट! तिलमिलाईं एक्स गर्लफ्रेंड ने कर डाला विस्फोटक पोस्ट

Wednesday, Oct 22, 2025-02:20 PM (IST)

मुंबई. मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, जिन्हें इंटरनेट की दुनिया में बीयरबाइसेप्स के नाम  से जाना जाता है, एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस निक्की शर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बाद अब रणवीर का नाम एक नई कंटेंट क्रिएटर जूही भट्ट से जोड़ा जा रहा है। वहीं, हाल ही में जब रणवीर ने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की तो  फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वे अपने नए रिश्ते को इशारों में कन्फर्म कर रहे हैं। वहीं, रणवीर की पोस्ट पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा का तीखा रिएक्शन भी सामने आया है।

PunjabKesari

दरअसल, दिवाली के मौके पर रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ AI-जनरेटेड एनिमेटेड फोटोज़ शेयर कीं, जिनका थीम स्टूडियो घिब्ली-स्टाइल का था। इन खूबसूरत तस्वीरों में रोमांटिक वाइब झलक रही थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "Happy Diwali. Having a grown man Diwali this year."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

तस्वीरों के रोमांटिक टोन और कैप्शन को देखकर फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि रणवीर अपने नए रिश्ते को इशारों में कन्फर्म कर रहे हैं।

कुछ देर बाद ही, जूही भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर के घर की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें रंगोली और गुलाब के फूल रणवीर की पोस्ट से हूबहू मिलते-जुलते थे। यही नहीं, जूही के हाथों में वही गुलाब नजर आए जो रणवीर की फोटोज में दिखे थे। इससे फैंस के लिए यह लगभग तय हो गया कि दोनों ने साथ में दिवाली मनाई है।

 PunjabKesari

एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा का तीखा रिएक्शन

रणवीर और जूही की तस्वीरों के सामने आने के कुछ ही घंटे बाद रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक विस्फोटक पोस्ट कर सबको चौंका दिया। निक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था: "मैं सदमे में हूं। हमेशा दिखावा करना... वो कुछ महीनों तक अच्छा रहेगा, फिर कहेगा कि मुझे ट्रॉमा है। मैं कभी शादी या बच्चे नहीं कर सकता।"

हालांकि निक्की ने रणवीर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों से साफ झलक रहा था कि यह पोस्ट उन्हीं के लिए था। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे रणवीर पर सीधा तंज माना।

 रणवीर की लव लाइफ पर बढ़ी चर्चा

निक्की के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ फैंस रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि यह पोस्ट जूही भट्ट के लिए चेतावनी थी, ताकि वह रणवीर के रिलेशनशिप पैटर्न को समझ सकें।

रणवीर इलाहबादिया फिलहाल इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, जूही भट्ट ने भी अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News