अली गोनी ने शेयर की अबू धाबी वेकेशन की तस्वीरें, लेडीलव जैस्मीन पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर

Thursday, Oct 09, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और चर्चित कपल्स में से एक, अली गोनी और जैस्मीन भसीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका अबू धाबी वेकेशन, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है। फैंस इन तस्वीरों को देखकर कपल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

 
अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- “अबू धाबी की मस्ती बहुत याद आ रही है।” इन तस्वीरों में अली कभी स्कूबी-डू के किरदारों के साथ पोज देते दिखे, तो कभी जैस्मीन के साथ किसी स्पोर्ट्स इवेंट में मस्ती करते नजर आए।


View this post on Instagram

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 (@alygoni)

एक फोटो में वे अपने दोस्तों के साथ ‘टीमलैब फेनोमेना अबू धाबी’ के बाहर पोज दे रहे हैं, जबकि आखिरी तस्वीर में वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड के पास मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर इशारा करते दिखे।

अली के पोस्ट के बाद जैस्मीन भसीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ रोमांचक तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- “ऊंचे-ऊंचे डंक, शानदार पास और अबू धाबी की रोमांचक रातें।”

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया। कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा “बेस्ट कपल,” तो किसी ने कहा “आप दोनों की जोड़ी कमाल है।”
एक फैन ने मजाकिया अंदाज में पूछा- “शादी कब करोगे आप दोनों?”

अली और जैस्मीन की लव स्टोरी

अली गोनी और जैस्मीन भसीन की मुलाकात टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान हुई थी, लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां ‘बिग बॉस 14’ में बढ़ीं।
यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल यह कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है।
वर्कफ्रंट पर, अली को सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी भल्ला के रोल से पहचान मिली, वहीं जैस्मीन ‘दिल से दिल तक’ और ‘तेनाली राम’ जैसी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News