शादी की तस्वीरें डिलीट करने के बाद साथ दिखे रणवीर- दीपिका, यूजर्स बोले- ''ये पक्का प्रेग्नेंट नहीं..सरोगेसी के जरिए होगा''
Thursday, May 09, 2024-11:48 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिनों से ही खबरों में बने हैं। जहां एक तरफ दीपवीर जल्द पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों के बीच अनबन की खबरें चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में रणवीर ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी की तस्वीरें हटाईं। रणवीर के इस कदम ने दोनों के रिश्ते में खटास आने की खबरों को हवा दी।
हालांकि ऐसा नहीं हैं क्योंकि इसके एक दिन बाद ही रणवीर और दीपिका एक साथ स्पॉट हुए हैं जिसने कपल के बीच तकरार होने वाली खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया।
कपल को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। खबरों की मानें तो दीपिका पति संग बेबीमून एंजाॅय कर लौंटी हैं
। इस दौरान दीपिका पादुकोण ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में दिखीं। दीपिका ने ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया। वहीं रणवीर सिंह व्हाइट टी-शर्ट, कैप और सनग्लासेस लगाए दिखाई दिए। इस दौरान दीपिका को पैपराजी के कैमरे पर हाथ रखकर वीडियो रोकते भी देखा गया।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक साथ देखकर जहां एक तरफ फैंस खुश हुए तो वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठा दिए हैं। बेबी बंप ना दिखाई देने पर एक फैन ने कहा- 'ये बिल्कुल भी प्रेग्नेंसी नहीं लग रही है। मेरा मानना है कि वे सरोगेसी के साथ चले गए हैं क्योंकि दीपिका मां बनने के बाद खत्म होने वाली अपनी बॉडी के साथ कभी समझौता नहीं करेंगी क्योंकि वह हाल ही में स्क्रीन पर यही दिखा रही हैं। पठान और फाइटर इसकी मिसाल हैं।'
दूसरे फैन ने लिखा- 'मैं इनका बेबी बंप ढूंढने की कोशिश कर रही हूं।' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा-'ये बिल्कुल प्रेग्नेंट नहीं लग रही हैं।' वहीं एक फैन ने पूछा- 'ये प्रेग्नेंट क्यों नहीं लग रही हैं?' एक और यूजर ने कमेंट किया- 'ये पक्का प्रेग्नेंट नहीं हैं। ये सरोगेसी के जरिए होगा।'