अनंत अंबानी-राधिका की हल्दी सेरेमनी में पीला कुर्ता पहन पहुंचे रणवीर सिंह, एंट्री गेट पर लिए पान के चटकारे
Tuesday, Jul 09, 2024-11:05 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में उनके एंटीलिया वाले घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 8 जुलाई को कपल की धूमधाम से हल्दी सेरेमनी मनाई गई, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। इसी बीच अनंत की हल्दी से एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में मेहमानों का स्वागत पान सर्व के साथ किया गया। इस फंक्शन में पहुंचे रणवीर भी एंट्री गेट पर पान के मजे लेते नजर आए, जिसका वीडिया सामने आते ही वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह अनंत-राधिका के हल्दी फंक्शन में येलो कुर्ता पहनकर पहुंचे और सबका ध्यान खींचते नजर आए। जैसे ही उन्होंने एंट्री की तो गेट पर लगे पान के स्टॉल में उन्होंने भी उसका स्वाद चखा। रणवीर ने पान को टेस्ट करने के बाद बताया कि उन्हें पान काफी पसंद आया। इसके बाद एक्टर ने पान सर्व कर रहे लोगों से बातें की और फिर पैपराजी की ओर हाथ हिलाते हुए अंदर चले गए। फैंस रणवीर सिंह के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे।कहा जा रहा है कि इसमें वह इंटेलीजेंस ऑफिसर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।
हुई। होने वाले दुल्हन और दूल्हे राजा को एक-दूजे के नाम की हल्दी का रंग चढ़ चुका है।