''धुरंधर'' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, दमदार लुक में दिखे रणवीर सिंह
Tuesday, Nov 18, 2025-02:15 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। जैसे ही ट्रेलर सामने आया, सोशल मीडिया पर इसका जलवा छा गया। फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही उत्सुकता बढ़ा रखी थी और उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रेलर भी कुछ कमाल करेगा। लेकिन ट्रेलर ने उम्मीदों को पार करते हुए दर्शकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। निर्देशक आदित्य धर ने ट्रेलर को इस अंदाज में पेश किया है कि हर सीन के साथ उत्सुकता और बढ़ती जाती है।
इस हाई-स्केल एक्शन ड्रामा फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारों ने पहले ही चर्चा का माहौल बना दिया था। और अब ट्रेलर ने साफ कर दिया कि ये फिल्म वाकई साल की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक होगी।
रणवीर सिंह का नया और चौंकाने वाला अवतार
ट्रेलर में रणवीर सिंह एक बेहद अलग, तीखे और दमदार लुक में दिखाई देते हैं। उनका एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और एक्शन सीक्वेंस साफ बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदार बेहद पावरफुल और इंटेंस होगा। एक जगह रणवीर का डायलॉग- "अगर तुम लोगों के पटाखे फूट गए हों… तो अब मैं धमाका करूं?"
काफी पसंद किया जा रहा है।
विलेन त्रिमूर्ति की जोरदार एंट्री
दिलचस्प बात यह है कि ट्रेलर में रणवीर से ज्यादा जगह तीनों खलनायकों को दी गई है-अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त। तीनों की एंट्री एक-एक करके इस तरह दिखाई गई है कि हर सीन तनाव और रोमांच को और अधिक बढ़ा देता है।
अर्जुन रामपाल शुरुआत में एक साइलेंट लेकिन खतरनाक प्रेज़ेंस बनाकर उभरते हैं। अक्षय खन्ना का इंटेंस और साइकोलॉजिकल विलेन वाला अंदाज़ रोंगटे खड़े कर देता है। वहीं, संजय दत्त की भारी आवाज़ और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ट्रेलर को क्लाइमेक्स जैसा टच देती है।
आदित्य धर की निर्देशन शैली फिर से चर्चा में
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ में भी बारीकी से काम किया है। ये फिल्म अगले महीने 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को रिलीज हो रही ये फिल्म दो भागों में आ रही है। 'धुरंधर पार्ट 2' अगले साल रिलीज होगी।
