8 मासियों संग ''उई अम्मा'' पर थिरकी 19 की राशा, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

Wednesday, Jan 08, 2025-02:07 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी जल्द ही बाॅलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। राशा अजय देवगन, अमन देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' में नजर आएंगी।  इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। मगर सबसे ज्यादा इस मूवी का जो हिस्सा चर्चा में है, वो है 'ऊई अम्मा' गाना। इस साॅन्ग में राशा ने हर किसी को चारों खाने चित्त कर दिया है। उनके आगे बाकी स्टार किड्स अब फीके लग रहे हैं।  

PunjabKesari

अब राशा का एक वीडियो रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मासियों के साथ थिरक रही हैं। वीडियो में पहले आठ महिलाएं गाने पर ठुमके लगाती रहती हैं और फिर होती है राशा की एंट्री, जिसके बाद सारी निगाहें उन पर ही अटक जाती है।

PunjabKesari

रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'जब मासियां आपके लिए दिल से एक्साइटेड हों और उनका प्यार-आशीर्वाद तुम्हारे साथ हो।' उन्होंने राशा को टैग कर ओम का साइन और हाथ जोड़ने वाले आइकन लगाया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News