Ex पति नंदीश संधू की सगाई के बाद आया रश्मि देसाई का पोस्ट, लिखा-“गलती से गलती कर के..
Monday, Oct 13, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्टर और एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स पति नंदीश संधू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर ने हाल ही में गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वहीं, अब नंदीश की सगाई के बाद एक्ट्रेस रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
सगाई की खबर सामने आने के कुछ ही समय बाद रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी कुछ कैजुअल तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- “गलती से गलती कर के गलतियों से ही सीखा है। इसलिए ज्यादा ज्ञान ना बांटिए और जीवन के मजे लीजिए।”
इस कैप्शन को देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई। कई यूजर्स ने इसे उनके एक्स हसबैंड नंदीश की सगाई से जोड़ दिया और कहा कि यह पोस्ट कहीं न कहीं उसी पर तंज है। वहीं कुछ लोगों ने इसे रश्मि की आत्ममंथन भरी सोच बताया।
कब टूटा था रिश्ता?
रश्मि देसाई और नंदीश संधू की लव स्टोरी टीवी सीरियल ‘उत्तरन’ के सेट से शुरू हुई थी। इसी शो ने दोनों को न केवल लोकप्रियता दिलाई बल्कि एक-दूसरे के करीब भी लाया। कुछ समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। कई बार सुलह की कोशिशों के बावजूद दोनों का तलाक हो गया।
रश्मि ने इसके बाद अपने करियर पर फोकस किया और सिंगल मदर के रूप में जीवन आगे बढ़ाया, वहीं अब नंदीश ने अपनी जिंदगी में नया चैप्टर शुरू करने का फैसला किया है।