सैफ अली खान पर हुए हमले की रवीना टंडन ने की निंदा, कहा-इस पर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए
Thursday, Jan 16, 2025-04:25 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में रात तकरीबन 2-30 बजे हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात के करीब 3 बजे एक अपराधी उनके घर में घुस आया और उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ काफी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले पर नेता से लेकर अभिनेता तक अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सैफ पर हुए हमले के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए रवीना टंडन ने लिखा, "सितारों के लिए कभी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एरिया और सेलिब्रिटीज को टारगेट करना आम हो चुका है। बांद्रा में लगातार कभी एक्सीडेंट स्कैम, जमीन हड़पना, फेरीवाले माफिया, कब्जा करने वाली चीजें हो रही हैं। इस पर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। कामना करती हूं सैफ तुम जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाओ"।
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 16, 2025
रवीना के अलावा एक्ट्रेस पूजा भट्ट, करिश्मा तन्ना और सोनू सूद ने भी सैफ पर हुए हमले पर निंदा व्यक्त की है।