जैसे ही पैरों की तरफ झुके, मोदी जी ने हाथ पकड़ लिया, कहा- भारत झुकेगा नहीं, रवि किशन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Thursday, Jul 24, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी वह जगह-जगह जाकर प्रोमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रवि किशन ने पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा सुनाया जो उस समय काफी चर्चित हुआ था।

 

रवि किशन ने बताया कि जब वो 2019 में गोरखपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लेने उनके केबिन में गए, तो उन्होंने मेरी तरफ देखते हुए पूछा, आपके महादेव कैसे हैं?’ मैं पूरी तरह से सन्न रह गया। मैं आमतौर पर लोगों के पैरों पर नहीं गिरता, लेकिन उन्हें देखते ही मेरे हाथ सीधे उनके पैरों की ओर बढ़ गए। उन्होंने तुरंत मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा,’ भारत झुकेगा नहीं। योगी जी भी मोदी जी के रास्ते पर ही चल रहे हैं। 


रवि किशन की अपकमिंग फिल्म  'सन ऑफ सरदार 2' की बात करें तो इसमें उनके साथ अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अहम रोल में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 1 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News