खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...ट्विनिंग लुक में वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया,एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले दिखा रयूमर्ड कपल
Thursday, Jul 24, 2025-02:36 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के इश्क के चर्चे हैं। हर जगह बस इस नए लव बर्ड्स की बात हो रही हैं।दोनों ने एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करके रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है लेकिन मीडिया के सामने कुछ बोला नहीं है।
इसी बीच दोनों एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए। वीर और तारा साथ में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। दोनों न केवल साथ पहुंचे, बल्कि सिक्योरिटी चेक-इन के दौरान भी एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए।
फोटोग्राफर्स के लिए दिए गए एक पोज़ के दौरान स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फेम तारा पूरे जोश और खुशी के साथ मुस्कुराती दिखीं।
इस दौरान तारा व्हाइट मिनी ड्रेस में सन ग्लास के साथ दिखीं। शाॅर्ट हेयर्स, शेड्स और मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं वीर कैजुअल लुक में नजर आए हैं।उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां फैंस उनके बीच की केमिस्ट्री को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।
हाल ही में तारा सुतारिया एपी ढिल्लों के साथ वीडियो में नजर आईं हैं. तारा ने एपी ढिल्लों के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं।
इन फोटोज पर नहीं बल्कि कमेंट पर सबका ध्यान गया। वीर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया- 'माई' साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की। वीर के कमेंट के बाद तारा ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा-'माइन'।
तारा सुतारिया का लव लाइफ काफी चर्चा में रहा है। पहले वे आदार जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद तारा का नाम एक्टर अरुणोदय सिंह से भी जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को तुरंत खारिज कर दिया। इसके अलावा, उन्हें रैपर बादशाह के साथ भी स्पॉट किया गया था, मगर ये सब सिर्फ अटकलें ही रहीं।
वीर पाहाड़िया जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू किया उनका नाम भी कई हसीनाओं से जुड़ चुका है। वे सारा अली खान के साथ उनके फिल्म डेब्यू से पहले डेट करने की अफवाहों में थे। इसके बाद मानुषी छिल्लर के साथ भी उनके लिंक-अप की खबरें आईं लेकिन मानुषी ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।