सेपरेशन के बाद मुग्धा पर उठे सवाल तो तिलमिलाए रविश, बोले-''महिला की गरिमा पर उंगली क्यों उठाई जाए''

Monday, Apr 07, 2025-02:57 PM (IST)


मुग्धा-रविश की हसंती खेलती जिंदगी में आया तीसरा शख्स! सेपरेशन पर यूजर्स ने उठाए सवाल तो भड़का एक्टर, बोला-'महिला की गरिमा पर उंगली क्यों उठाई जाए'


मुंबई: टीवी कपल मुग्धा चापेकर और रविश देसाई इस समय काफी चर्चा में हैं।कपल ने हाल ही में 9 साल की शादी तोड़ अलग होने का फैसला ले लिया।  दोनों आपसी सहमति से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है।उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की थी।उनकी अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की चर्चा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चीटिंग जैसी अफवाहें फैलानी शुरू कर दी थी। अब एक्टर ने उन सभी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। रविश ने लोगों को इस मामले से दूर रहने और प्राइवसी का सम्मान करने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

 

रविश ने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में  कहा-'ये जरुरी है कि अगर कोई कपल अलग हो रहा है तो उसमें कोई तीसरा होगा ही? दो लोगों ने एक साथ आने का फैसला लिया और वैसे ही अलग होने का फैसला लिया। हम इसे इतना ही सिंपल क्यों नहीं रख सकते हैं जो भी कारण है उसे हमारे दिल में ही रहने दीजिए। हमें प्राइवेसी दीजिए। किसी महिला के सम्मान पर उंगली क्यों उठानी है? आपको इससे क्या मिल जाएगा?'

PunjabKesari
 उन्होंने आगे कहा- 'देखिए हम लोग बहुत सिंपल लोग हैं।सोशल मीडिया पर मुझे किसी से लड़ना नहीं है। हमारे कैरेक्टर को बनाने में पूरी जिंदगी लग गई. ये रिक्वेस है कि प्लीज विनम्र रहिए। सोशल मीडिया पर वैसे ही बहुत कुछ चल रहा है। हम सभी के साथ प्यार से और दयालु हो सकते हैं। ये आपसे कोई छीन नहीं सकता है। ये रिक्वेस है। प्लीज इससे दूर रहिए और हमें प्राइवेसी दीजिए।'

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि रवीश देसाई और मुग्धा चाफेकर की पहली मुलाकात साल 2014 में टेलीविजन शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों को प्यार शुरू हुआ था और 2 साल बाद  दिसंबर 2016 में मुंबई में ही सात फेरे लिए थे लेकिन पिछले एक साल से दोनों अलग रह रहे हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News