रमजान में किरण कुमार संग राज मुराद ने छलकाया जाम!शराब पीने के वीडियो पर दिग्गज एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Wednesday, Mar 19, 2025-09:46 AM (IST)

मुबंई: रमजान का पाक महीना चल रहा है जिसमें सारे मुसलमान रोजा रखते हैं और कुरान की तिलावत करते हैंष कुरान इस्लाम धर्म की सबसे पाक किताब है। वहीं इस  पाक़ महीने में शराब पीना इस्लाम में हराम (निषिद्ध) माना जाता है। इन सबके बीच दिग्गज एक्टर रजा मुराद का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह  अपने करीबी दोस्त और एक्टर किरण कुमार संग जाम छलकाते दिखे।  रमजान में शराब पीने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब रजा मुराद ने उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया। 

PunjabKesari

मंगलवार को रजा मुराद ने बताया कि किरण कुमार संग उनकी शराब पीने की जो वीडियो वायरल हो रही है है वह कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर में एक फिल्म की शूटिंग की है। उन्होंने क्लियर किया कि वे सीन में उनके किरदार का जन्मदिन मना रहे थे न कि उनका रियल बर्थड़े जो नवंबर में है।वीडियो को किरण ने एक कंबाइंड पोस्ट में शेयर किया था। उन्होंने हिंदी में लिखा-'प्लीज, प्लीज, प्लीज ये मत समझिए कि ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है ये एक अंडर-प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है जो कुछ दिन पहले छतरपुर, दिल्ली में शूट हुई थी जहां फिल्म में मेरी बर्थडे मनाई जा रही है ये फिल्म का सीन है।'

उन्होंने आगे कहा-'आप लोग खमाखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है। मेरा बर्थडे नवंबर में आता है और ये मार्च का महीना है। बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान में खुले आम शराब पी रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Kumar (@kirankumarkay)

वहीं किरण कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड, कभी-कभी जब आप अपने दोस्तों संग काम कर रहे होते हैं तो रील और रियल के बीच का अंतर हट जाता है।'

 

मालूम हो कि रजा मुराद ने 70 के दशक में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली', 'प्रेम रोग, 'जोधा अकबर', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में काम किया है।वहीं किरण कुमार का फिल्मों और टीवी में चार दशकों से ज्यादा का करियर है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News