अनुराग कश्यप ने छोड़ा मुंबई, कैंसर पीड़ित विभु राघव के लिए सिंपल कौल ने मांगी आर्थिक मदद..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Thursday, Mar 06, 2025-05:24 PM (IST)

मुंबई. फिल्ममेकर्स अनुराग कश्यप इंडस्ट्री के वो स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। इन सबके बीच खबर आ रही है कि टॉप फिल्ममेकर्स में शुमार अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ दिया है। जी हां, वह अब फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। तो दूसरी तरफ 'निशा और उसके कजन्स' में नजर आए एक्टर विभु राघव पिछले तीन साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं। विभु राघव कोलोन के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं। तीन साल से चल रहे कैंसर ट्रीटमेंट बहुत महंगा है। ऐसे में एक्ट्रेस सिंपल कौल ने विभु राघव के लिए गुहार लगाई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
रेखा जी के छुए पैर...बहन संग काटा केक..Nadaniyaan की स्क्रीनिंग पर इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेशन
इब्राहिम अली खान ने 5 फरवरी को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर हर किसी ने उन्हें बधाई दी। वहीं इब्राहिम का ये बर्थडे बेहद खास है क्योंकि इस साल वह फिल्म नादानियां से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में इस साल अपना बर्थडे फिल्म की स्क्रीनिंग पर सेलिब्रेट किया।
जल्द शादी करना चाहती थी तमन्ना भाटिया! Vijay Verma से ब्रेकअप की असली वजह आई सामने
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर ही इवेंट में स्पॉट किया जाता था।पिछले साल दिसंबर में खबरें आ रही थी कि कपल जल्दी ही शादी रचाने के बाद मुंबई में साथ घर लेने वाला है लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए दोस्त बने रहने का फैसला किया है दोनों ने अपनी एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी जिसके बाद इनके अलग होने की अफवाहें फैल गईं। वहीं अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ब्रेकअप की असल वजह का खुलासा हो गया है। एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब तमन्ना घर बसाने का दबाव महसूस कर रही थी।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल वालों के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं। फैंस को कैटरीना की ये "आदर्श बहू" वाली इमेज बहुत पसंद आ रही है और विक्की के परिवार के साथ उनकी शानदार ट्यूनिंग का यह एक और प्यारा सबूत है!
'हमारे पास पैसों की तंगी...विभु राघव के लिए सिंपल कौल ने मांगी आर्थिक मदद
'निशा और उसके कजन्स' में नजर आए एक्टर विभु राघव पिछले तीन साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं। विभु राघव कोलोन के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं। तीन साल से चल रहे कैंसर ट्रीटमेंट बहुत महंगा है। ऐसे में एक्ट्रेस सिंपल कौल ने विभु राघव के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपने कैंसर पीड़ित दोस्त के लिए आर्थिक मदद मांगी है।
फिल्ममेकर्स अनुराग कश्यप इंडस्ट्री के वो स्टार्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। इन सबके बीच खबर आ रही है कि टॉप फिल्ममेकर्स में शुमार अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ दिया है। जी हां, वह अब फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से बॉलीवुड के बदले माहौल की निंदा कर रहे थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि अब फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे के पीछे भाग रही है, और आर्ट के रूप में अब सिनेमा की कोई खास कद्र नहीं है।
Jhanak Controversy: दर्दनाक वीडियो..'झनक' में नवजात बच्चे का सिर से पकड़ लगाया लाल रंग
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो 'झनक' इस समय चर्चा में है। 2023 से शुरु हुआ ये शो टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है। फैंस इसकी कहानी और कास्ट की एक्टिंग दोनों को पसंद करते हैं। अब मेकर्स शो को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए शो में लीप लाने का प्लान कर रहे हैं। लीप के बाद हीबा और कृषाल और कई एक्टर्स शो छोड़ देंगे और नए चेहरे शो में नजर आएंगे। हालांकि लीप को रद्द कर दिया गया और शो अपने पुराने एक्टर्स के साथ ही वापस शेड्यूल पर आ गया है। हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग आक्रोश में आ गए हैं।
सुसाइड नहीं था...सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की अफवाहों का किया खंडन
मशहूर तेलुगू गायिका कल्पना राघवेंद्र को 4 मार्च को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए थे। सिंगर को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की है। हालांकि, कल्पना की बेटी दया प्रसाद प्रभाकर ने एक प्रेस मीट में इस अफवाह का खंडन किया था। वहीं, अब खुद सिंगर कल्पना ने इस मामले में अपनी बात रखी है।
सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल
देश में इन दिनों एक के बाद एक शादियां हो रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत तक कई सेलिब्रेटीज अपने जीवनसाथी संग धूमधाम से शादी रचा रहे हैं, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कर्नाटक की मशहूर सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शादी कर ली है। इस जोड़े की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सामने आया खूबसूरत वीडियो
सोशल मीडिया पर 'यूके राइडर' के नाम से मशहूर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल के फैंस के लिए खुशखबरी है। अनुराग ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से सगाई ली है। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे, जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे सिंगर श्रीराम चंद्र, संस्कृत में गाना सुनाकर गुरु जी को किया खुश
वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश से लेकर विदेश तक के लोग महाराज से मिलने पहुंचते हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड के फेमस सिंगर श्रीराम चंद्र संत के दरबार में पहुंचे, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दी थी।