Bollywood Top 10: साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर बने अल्लू अर्जुन,पति धर्मेंद्र की हेल्थ पर हेमा मालिनी ने दिया अपडेट
Monday, Nov 03, 2025-05:50 PM (IST)
मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी है। इस बार अल्लू को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में “साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर” के सम्मान से नवाजा गया है। वहीं, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर बीते दिनों परेशान करने वाली खबर सामने आई थी। ऐसे में हाल ही में धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
Women World Cup में विश्व विजेता बनीं देश की बेटियां, खुशी से झूमे सितारे, अनुष्का से लेकर कंगना तक ने दी बधाई
देश भर में इस वक्त जश्न का माहौल है। महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। रविवार को जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया, तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। देशवासी अपने-अपने अंदाज में महिला विश्व कप 2025 की जीत का जश्न मनाते नजर आए। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
शाहरुख ने बर्थडे पर अधूरी रह गई फैंस की ख्वाहिश, अभिवादन के लिए बालकनी पर नहीं आए किंग खान, मांगी माफी
सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को पूरे 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस, करीबियों और सेलेब्स का खूब प्यार मिला। वहीं, हर साल की तरह किंग खान के बर्थडे पर दूर-दूर से फैंस उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर एक्टर के दीदार के लिए इकट्ठा हुए। हालांकि, इस साल फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस बार एक्टर ने दर्शकों अभिवादन करने से मना कर दिया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फैंस से माफी मांगी और इसका कारण भी बताया।
साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर बने अल्लू अर्जुन, DPIFF 2025 में मिला अवॉर्ड, 'पुष्पा' स्टार ने फैंस को किया समर्पित
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी है। इस बार अल्लू को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में “साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर” (Most Versatile Actor of the Year) के सम्मान से नवाजा गया है।
पति धर्मेंद्र की हेल्थ पर हेमा मालिनी ने दिया अपडेट, वीडियो देख फैंस ने ली राहत की सांस
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बीते दिनों परेशान करने वाली खबर सामने आई थी। बताया गया कि एक्टर को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए और उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं करते नजर आए। वहीं, हाल ही में धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
चिरंजीवी के नाम पर खोला रेस्टोरेंट तो मिला लीगल नोटिस, मामले को सुलझाने के लिए मालिक ने की एक्टर से मुलाकात
साउथ मेगास्टार चिरंजीवी ने कुछ दिनों पहले अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई थी और कोर्ट में शिकायत की थी कि कई वेबसाइट उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके कंटेंट बना रहे हैं। इसके बाद हैदराबाद की अदालत ने एक्टर की सुरक्षा को लेकर कड़ा आदेश जारी किया था। इसी बीच अब एक रेस्टोरेंट को चिरंजीवी का नाम इस्तेमाल करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है। यह खबर जब सोशल मीडिया पर फैली तो रेस्टोरेंट के मालिक रवि तेज ने बताया कि उन्हें आखिर क्यों कानूनी नोटिस मिला है।
Bigg Boss 19 के घर में Shocking एविक्शन, शो से बाहर हुए प्रणित मोरे
सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर से स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे के एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। जहां फैंस को लगा कि प्रणित वोट आउट होकर बाहर हो गए हैं, वहीं अब सामने आई जानकारी ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, प्रणित का एविक्शन किसी एलिमिनेशन का नतीजा नहीं बल्कि उनकी स्वास्थ्य समस्या के कारण हुआ है।
दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रवि किशन के नाम अवॉर्ड, एक्टर ने माता-पिता को दिया जीत का श्रेय
भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन की खुशी इस वक्त क्लाउड नाइन पर है। हाल ही में एक्टर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2025 में 'लापता लेडीज़' में अपने अभिनय के लिए ट्रॉफी हासिल की है। इस अचीवमेंट के बाद रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की है और जीत का श्रेय अपने पेरेंट्स को दिया है।
ऐतिहास रचने के बाद अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी स्मृति मंधाना, बॉलीवुड डायरेक्टर संग इस दिन लेंगी 7 फेरे
टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर और विमेंस टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना इस वक्त दोहरी खुशी मना रही हैं। पहले उन्होंने 2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया और अब वह अपनी निजी जिंदगी में एक नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और उनके होने वाले पति बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।
Big Boss 19: जान निकल जाएगी..अशनूर के साथ अभिषेक की प्यार पर चर्चा, एक्ट्रेस ने भी सुनाया हाल-ए-दिल
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में आए दिन नए-नए टर्न्स एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही शो में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती भी सुर्खियों में बनी हुई है। अशनूर की अभिषेक बजाज से बढ़ती नजदीकियों के खूब चर्चे हो रहे हैं। यहां तक कि एक्टर की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल भी उनकी अशनूर संग बॉन्डिंग पर निशाना साध चुकी हैं। हालांकि, अब तक अभिषेक अपनी पिछली जिंदगी को लेकर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन हालिया एपिसोड में उन्हें अशनूर के साथ प्यार पर चर्चा करते देखा गया।
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर कड़ी सिक्योरिटी, 24 घंटों के लिए तैनात की गई पुलिस, जाने क्या है मामला?`
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को खालिस्तानी समूह की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की खबरों के बीच अमिताभ की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
आमिर खान को मिलेगा आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड, यह सम्मान हासिल करने वाले पहले एक्टर होंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने तीन दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने सिनेमा को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं। वहीं, अब सिनेमा में उनके काम को सम्मान देने के लिए उन्हें पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” दिया जाएगा।
