Bollywood Top News: ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर जॉन लैंडो का निधन, सोनाक्षी की ''ककुड़ा'' का ट्रेलर देख पति जहीर ने की तारीफ
Sunday, Jul 07, 2024-08:21 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर जॉन लैंडो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 16 महीने से कैंसर से जंग लड़ने के बाद उनका 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है।वहीं, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ककुड़ा' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ उनकी तिकड़ी देखने को मिली। शादी के बाद पत्नी सोनाक्षी की पहली फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जहीर इकबाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
मेरी हार्दिक कृतज्ञता..'कल्कि 2898 एडी' को मिल रहे प्यार के प्रति अमिताभ बच्चन ने जताया फैंस का आभार
27 जून को रिलीज हुई की निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी का कमाल अभी भी पर्दे पर जारी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। मूवी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। इसी बीच फिल्म अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को मिल रहे प्यार के लिए फैंस के प्रति जताया है।
ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर जॉन लैंडो का 63 साल की उम्र में निधन
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर जॉन लैंडो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 16 महीने से कैंसर से जंग लड़ने के बाद उनका 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिग्गज प्रोड्यूसर ने 5 जुलाई को लॉस एंजिल्स में जिंदगी की आखिरी सांस ली। उनके निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है।
'मैड मैक्स' से 'कल्कि 2898 एडी' की तुलना होने पर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही हैं। फिल्म ने महज 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मल्टीस्टारर इस फिल्म के हर किरदार और कहानी की भी खूब तारीफ हो रही है। वहीं, कुछ यूजर्स इसे हॉलीवुड मूवी 'मैड मैक्स' की कॉपी बता रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म के निर्देशक ने इन सब खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
मुझे लगा था लड़कियों का बाप है, क्या गलत करेगा..निखिल संग टूटी शादी पर दलजीत कौर का छलका दर्द
एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, दलजीत और उनके पति निखिल पटेल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और उनकी शादी टूटने की कागार पर है। इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे से अलग भी रह रहे हैं। अब हाल ही में एक फैन ने एक्ट्रेस से उनकी दूसरी शादी टूटने पर कमेंट किया, तो इस पर जो दलजीत ने जवाब दिया, उसके बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
कृति खरबंदा की फिल्म गेस्ट ने लंदन के 7 साल पूरे, जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की BTS तस्वीरें
एक्ट्रेस कृति खरबंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म गेस्ट इन लंदन ने अपने 7 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर कृति ने BTS पलों की तस्वीरें शेयर कर जश्न मनाया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
शादी के 9 साल पूरेः वेडिंग एनिवर्सरी पर शाहिद कपूर संग रोमांटिक हुईं पत्नी मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों हमेशा अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं। ऐसे ही कपल को प्यार से रहते और एक दूसरे की केयर करते 9 साल पूरे हो गए हैं। आज शाहिद-मीरा की वेडिंग एनिवर्सरी है और इस मौके पर दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। मीरा राजपूत ने अपने पति को विश करते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
मोटी फीस की डिमांड करने वाले स्टार्स पर करण जौहर को आया गुस्सा
फिल्ममेकर करण जौहर ने बहुत सारी फिल्में बनाई है, जिनमें से कुछ फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। हाल ही में करण ने मोटी फीस मांगने वाले स्टार्स को लेकर बात की है, जिनकी फिल्में आधा भी नहीं कमा पाती हैं।
सोनाक्षी और जहीर की शादी को 'लव जिहाद' कहने वालों को मुकेश खन्ना का जवाब
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। मुस्लिम लड़के से शादी करने पर सोनाक्षी को लोगों के द्वारा खूब ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने तो उनकी शादी को ' लव जिहाद ' से भी जोड़ दिया। अब एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर हो रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
'मेरी बीवी को डराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है' सोनाक्षी की 'ककुड़ा' का ट्रेलर देख बोले जहीर इकबाल
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ककुड़ा' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ उनकी तिकड़ी देखने को मिली। शादी के बाद पत्नी सोनाक्षी की पहली फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जहीर इकबाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सलमान खान ने MS धोनी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। एक्टर सलमान खान ने भी पोस्ट शेयर कर एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।