कैंसर फ्री हुए शिव राजकुमार,आशना संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Thursday, Jan 02, 2025-06:28 PM (IST)
मुंबई. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। जहां साल 2024 में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने के कारण कई समस्यायों का सामना करना पड़ा, वहीं अब नए साल में एक्टर पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं। तो वहीं, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने नए साल पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां देते नजर आ रहे है। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
नए साल पर अरबाज खान-शूरा ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान? वायरल तस्वीर देख कपल को मिलने लगी बधाइयां
एक्टर अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। नए साल पर इस कपल की ओर से एक खुशखबरी सामने आ रही है। वायरल तस्वीर के मुताबिक, अरबाज-शूरा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। प्रेग्नेंसी किट के साथ कपल की तस्वीर देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ साल 2024 में अपने फेमस "दिल-इलुमिनाती" टूर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। इस टूर के खत्म होते ही सिंगर ने नए साल 2025 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी पीएम के साथ मुलाकात बेहद शानदार और यादगार रही, जिसकी की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग दिलजीत की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मातम में बदलीं दिव्यांका त्रिपाठी के नए साल के जश्न की खुशियां, परिवार के इस करीबी के निधन से टूटीं एक्ट्रेस
साल 2025 की शुरुआत जहां बी-टाउन सेलेब्स ने जश्न मनाते और नाचते-गाते हुए की, वहीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के घर इस दिन मातम छा गया। एक्ट्रेस की नानी के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ऐसे में उनके नए साल की खुशियां दुखों में तब्दील हो गईं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नानी के निधन की जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया।
खुशियां लेकर आया नया सालः कैंसर से जंग जीते सुपरस्टार शिव राजकुमार, जल्द करेंगे फिल्मों में वापसी
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। जहां साल 2024 में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने के कारण कई समस्यायों का सामना करना पड़ा, वहीं अब नए साल में एक्टर पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने नए साल के पहले दिन सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिससे उनके फैंस भी उनके लिए काफी खुश हैं।
नया साल नई शुरुआतः ड्रीम गर्ल आशना संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक
नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही लोग अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं। कोई अपने सपनों को सच कर तो कोई वेकेशन एंजॉय कर न्यू ईयर को यादगार बनाता नजर आ रहा है। वहीं, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने नए साल पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां देते नजर आ रहे है।
एक साल से कैंसर से जूझने के बाद बंगाली निर्देशक अरुण रॉय का निधन
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर बंगाली निर्देशक अरुण रॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया। अरुण के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
भगदड़ मामले में पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए बोनी कपूर, कहा-बेवजह घसीटा जा रहा नाम
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में 2024 में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वहीं, नए साल में मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच फिल्ममेकर बोनी कपूर ने पुष्पा 2 के प्रीमियर पर एक फैन की मौत से जुड़े केस में उनका सपोर्ट किया है। बोनी का कहना है कि अर्जुन को बिना मतलब में इस मामले में घसीटा गया, जबकि मौत केवल वहां जमा हुई भारी भीड़ की वजह से हुई।
पति का साथ..हाथों में हाथ..मॉम-टू-बी अथिया ने कुछ यूं की नए साल की शुरुआत, राहुल संग टहलते हुए फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति केएल राहुल के बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में वह इस फेज को खास बनाते हुए स्पैंड कर रही हैं। हाल ही में हसीना को पति के साथ हाथों में हाथ डाले टहलते हुए देखा गया, जहां वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। पति संग सोशल मीडिया पर शेयर किया गया अथिया का ये पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
'मेरा क्रिसमस, मेरा नया साल, मेरी दुनिया..प्रिंस नरूला ने बेटी के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अक्टूबर, 2024 में अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था। शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनकर कपल की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। दोनों अपनी फूल सी बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आते हैं। वहीं, अपने नए साल की शुरुआत भी प्रिंस ने बेटी इकलीन के साथ की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस बाप-बेटी की इन प्यारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
कमाल का एटीट्यूड..दमदार लुक..फिल्म 'देवा' से शाहिद कपूर का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
सुपरस्टार शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स लगातार अपडेट्स देकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को बनाए रखे हैं। इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म से शाहिद कपूर का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फिल्म के पोस्टर को शाहिद के फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।