Bollywood Top 10: दिग्गज एक्ट्रेस दया डोंगरे का 85 की उम्र में निधन, 14 महीने से UAE में कैद काट रहे भाई के लिए कोर्ट पहुंची सेलिना जेटली
Tuesday, Nov 04, 2025-05:38 PM (IST)
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 85 की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, सेलिना जेटली ने पिछले 14 महीने से यूएई में कैद काट रहे भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुके भाई को कैद से बाहर निकालने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
दिग्गज एक्ट्रेस दया डोंगरे का 85 की उम्र में निधन, उम्र संबंधी बीमारियों से थी पीड़ित
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 85 की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
14 महीने से UAE में कैद काट रहा सेलिना जेटली का रिटायर्ड मेजर भाई, दिल्ली HC पहुंची एक्ट्रेस, कहा- समय है आपके लिए खड़े होने का..
मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली भारतीय सेना के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विक्रम कुमार जेटली सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और उनके नाना, कर्नल एरिक फ्रांसिस भी भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे। वहीं, एक्ट्रेस के भाई विक्रांत कुमार जेटली भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुके हैं, जो पिछले 14 महीने से यूएई में कैद काट रहे हैं। हाल ही में सेलिना ने अपने इस भाई को कैद से बाहर निकालने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जाने-माने बांसुरी वादक दीपक सरमा का निधन, लीवर की बीमारी से जूझते हुए दुनिया को कहा अलविदा
जाने-माने बांसुरी वादक दीपक सरमा अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन सोमवार उनका निधन हो गया। वे अभी 57 साल के थे। दीपक सरमा के निधन की खबर से उनके फैंस और करीबियों का दिल टूट गया है और वे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
टोंड मसल्स, चौड़े कंधे..सलमान खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, 59 की उम्र में दिखाई सॉलिड बॉडी
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। भले ही वह अब 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में आज भी वह युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। बीते कुछ समय में सलमान के वजन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन से सबका मुंह बंद कर दिया है।
निधि कुमार ने सात जन्मों के लिए थामा मोहक मल्होत्रा का हाथ, शादी के लिबास में एक दूजे के इश्क में डूबा दिखा कपल
फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निधि कुमार अब सिंगल से मिंगल हो गई हैं। उन्होंने मंगेतर मोहक मल्होत्रा के साथ दिल्ली में सात फेरे ले लिए हैं और अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है। निधि की वेडिंग फोटोज देख उनके फैंस खुश हो गए और कपल को नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
भोजपुरी स्टार रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी
फेमस भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन को पिछले दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था। वहीं, अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक्टर को धमकी देने वाले शख्स को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आरोपी ने माफी भी मांगी है।
'लड़कियां सज्जन नहीं होतीं..रघु राम ने औरतों को ठहराया पुरषों के हार्ट अटैक का 'जिम्मेदार', विवादित बयान से मचा बवाल
टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ के पूर्व जज रघु राम अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में उन्होंने फिर वह अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है और दावा किया कि पुरुषों की कुछ मानसिक और शारीरिक बीमारियों की जड़ महिलाएं होती हैं।
नेशनल अवॉर्ड्स पर प्रकाश राज ने जताई आपत्ति, ममूटी को नेशनल लेवल पर पहचान न मिलने पर व्यक्त की चिंता
बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने प्रकाश राज ने हाल के सालों में एक्टर ममूटी को राष्ट्रीय पुरस्कारों से बार-बार बाहर किए जाने पर खुलकर बात की और कहा कि उन्हें नेशनल लेवल पर वो मान्यता नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी।
‘स्प्लिट्सविला X6’ को सनी लियोनी संग होस्ट करेंगे करण कुंद्रा, बोले- यह सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होगा
एक्टर करण कुंद्रा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं। सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से पाॅपुलैरिटी हासिल करने के बाद वह कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। एमटीवी के ‘रोडीज’ और ‘लव स्कूल’ को होस्ट कर करण अब जल्द ही ‘स्प्लिट्सविला X6’ को होस्ट करेंगे। हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए करण कुंद्रा ने कई बातें सामने रखीं।
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अदाकारी या खूबसूरती नहीं, बल्कि एक विवाद है। हाल ही में कनाडा में उनके टूर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दर्शकों ने एक्ट्रेस पर शो में देर से पहुंचने और कार्यक्रम के खराब आयोजन को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की है।
